1 काम की शुरुआत में साइड की सफाई और समतल कर ले।
2 काम चालू करने से पहले सामग्रीः और उसमें उपयोग होने वाली मशीनरी और इसे रखने की उचित वेवस्था कर ले
3 काम में होने वाली वेस्टेज पे धयान दे.
4 काम प्लानिंग और डिज़ाइन के अनुसार हो और कुछ छूट न जाये इस्पे धयान देते रहे.
5 अगले दिन होने वाले कार्य का प्लानिंग पहले करे और इसके अनुसार सामग्रीः और सामग्रीः मसीनरी की वेवस्था कर ले
6 काम को करने के लिए अनुभवी एक्सपर्ट ही चुने.
7 भवन में लगने वाले पाइप, लाइट, दूर, विंडो,इत्यादि के अवसायकता अनुसार होल कर ले .
8 मौसम के अनुसार क्वारिंग समय समय पर करते रहे
9 बिजली और पाइप की फिटिंग, प्लास्टरिंग से पहले कर ले
10 भवन बनने के अनुसार एक्सपर्ट का सलहज लेते रहे