1 भवन प्लानिंग करते समय वास्तु पे ध्यान दें ( वास्तु एक साइंस है)
2 लेट बाथ को कितेचेन और पूजा रूम के साथ/सामने/ अगल बागल न रखे
3 घर को हवादार बनाये
4 भवन के सारे कमरों तक सूरज के प्रकश पहुचे प्लॅनियंग करते समये इस बात पे धयान दे
5 भवन बनाते समय दिशा का विशेष डायन दे.
6 दक्षिण में कम से कम ओपन रखने की कोशिश करें और दरवाजा न ही रसखे तो अच्छा है
7 भवन के दक्षिण में पेड़ पौधे लगावे
8 भवन के बीच में खुला रखना और तुलसी के पौदे लगाना ठीक होता है
9 सीवर टैंक और बोर को जितना दूर रहे तो उतना अच्छा है
10 डिटेल वास्तु के लिए एक्क्सपर्ट वास्तु का जरूर सलाह ले