1 बेडरूम उत्तर-पूर्व या दक्षिण-पूर्व में नहीं होना चाहिए. दक्षिण-पूर्व में बेडरूम होने से दंपत्ति के बीच झगड़ा होता है, जबकि उत्तर- पूर्व में होने से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं
2 मास्टर बेडरूम जिसमें घर का मुखिया सोता है, वो नैऋत्य कोण (दक्षिण- पश्चिम का कोना) में होना चाहिए.
3 बच्चों का कमरा घर के पूर्व या उत्तर-पश्चिम में होना चाहिबेडरूम का आकार चौकोर या आयत में होना चाहिए.
4 वास्तु के अनुसार अनुकूल दिशा में सिर रख कर सोना चाहिए.
5 बेडरूम में पूजा घर या पूजा का स्थान नहीं बनाना चाहिए
6 ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसर ही पूजा घर का निर्माण करवाए।
7 हो सके तो विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले।