वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम - Vastu Tips By Jhooggi

वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम

किस दिशा में होनी चाहिए डाइनिंग टेबल?


वास्तु शास्त्र के अनुसार डाइनिंग टेबल के लिए घर के पश्चिम दिशा को सबसे बेहतर माना गया है. इसके साथ ही आप दक्षिण-पूर्व दिशा में भी डाइनिंग टेबल को रख सकते हैं. वहीं जब पूरा परिवार एक साथ भोजन करे तो इस बात का ध्यान रखें कि घर के मुखिया का मुख भोजन करते समय दक्षिण-पश्चिम की ओर नहीं होना चाहिए. साथ ही डाइनिंग टेबल कभी भी दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें.

भोजन कक्ष वास्तु – दिशा


घर के दक्षिण, पश्चिम या पूर्व दिशा में भोजन कक्ष रसोई से जुड़ा होना चाहिए। इसके अलावा, क्योंकि यह सबसे लाभप्रद स्थिति है, भोजन कक्ष बनाने की आदर्श दिशा पश्चिम है । ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसर ही पूजा घर का निर्माण करवाए। हो सके तो विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले।

1 thought on “वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम”

  1. Pingback: बेडरूम के लिए वास्तु - टिप्स और उपाय - Jhooggi Vastu Tips

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact Us

Social Media

Scroll to Top