1 घर की दक्षिण पूर्व दिशा रसोई के लिए सबसे शुभ है.
2 बेडरूम के ऊपर और नीचे रसोई नहीं बनाए.
3 शौचालय के ऊपर और नीचे रसोई नहीं बनाए.
4 रसोई में चूल्हा रसोई के दरवाजे के सामने नहीं रखे .
5 रसोई का मुख्य द्वार कोने में नहीं होना चाहिए.
6 दरवाजा पूर्व पश्चिम या उत्तरी दीवार पर बनाएं.
7 ईशान कोण में रसोई नहीं होना चाहिए.
8 दक्षिण पश्चिम दिशा में रसोई नहीं होना चाहिए .
9 उत्तर दिशा में रसोई बनाना खतरनाक होता है .
10 ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसर ही पूजा घर का निर्माण करवाए।
11 हो सके तो विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले।