वास्तु के अनुसार अध्ययन कक्ष - Jhooggi Vatu Tips

वास्तु के अनुसार अध्ययन कक्ष

1 वास्तु के अनुसार घर में जहां पर स्टडी रूम हो उसकी दिशा दक्षिण- पश्चिम में होनी चाहिए। इसके अलावा पढ़ाई का कमरा पूर्व उत्तर दिशा में होने से सूर्य, बुध एवं गुरू ग्रह की कृपा हमेशा प्राप्त होती है।

2 स्टडी रूम में टेबल का आकार वर्गाकार और आयताकार होना चाहिए ।

3 किसी बीम या दुछती के नीचे बैठकर पढ़ना या सोना नहीं चाहिए, अन्यथा मानसिक तनाव उत्पन्न होता है और पढ़ाई में मन नहीं लगेगा।

4 यदि सुबह सूर्य की किरणें स्टडी रूम में आती हों तो खिड़की दरवाजे सुबह के वक्त खोलकर रखने चाहिए, ताकि सुबह के सूर्य की सकारात्मक ऊर्जा का लाभ मिल सके।

5 घर की पश्चिम दिशा में पढ़ाई का कमरा होने पर बच्चों को पूर्व दिशा की ओर मुंह करके पढ़ना चाहिए। ऐसा करने से बच्चा परीक्षा के दिनों में कम समय में ज्यादा चीजें याद कर परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता है।

6 पढ़ाई करने वाले बच्चों को हमेशा दक्षिण या पश्चिम की ओर सिर करके सोना चाहिए।

7 दक्षिण में सिर करके सोने से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है और पश्चिम में सिर करके सोने से पढ़ने की चाहत दिन-प्रतिदिन बड़ती जायेगी ।

8 ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसर ही पूजा घर का निर्माण करवाए। हो सके तो विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact Us

Social Media

Scroll to Top